¡Sorpréndeme!

Bahraich: बच्चे ले जा रहा था आदमखोर भेड़िया भिड़ गई मां फिर... | Wolf Attack in UP | वनइंडिया हिंदी

2024-08-29 2,020 Dailymotion

ahraich Wolf: बहराइच (Bahraich) में आदमखोर भेड़ियों (Maneater Wolf) के हमलों में 9 लोगों ने जान गवां दी है. लेकिन एक परिवार ऐसा है. एक मां ऐसी है जिसने ना केवल अपने डर को मारा, बल्कि आदमखोर भेड़िये पर भारी पड़ गई.बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि अभी भी 2 भेड़िये खुलेआम घूम रहे हैं. बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच एक ऐसी कहानी सामने आई है. जिसमें डर भी है और एक मां की साहस भी. जिसमें एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान लड़ा दी.

#Bahraich #Bhedia #WolfAttack #CMYogi #UPNews
~PR.87~ED.104~HT.336~GR.125~